Chhattisgarh Road Accident: बेकाबू ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, 11 की मौत 10 से ज़्यादा लोग घायल

Chhattisgarh Road Accident:  बेकाबू ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, 11 की मौत 10 से ज़्यादा लोग घायल
Truck and Pickup Collision

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदा बाजार-भाटापारा (Baloda Bazar-Bhatapara) जिले में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा देखने को मिला है। एक ट्रक और पिकअप वाहन की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। भाटापारा जिले के एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल (SDOP Siddharth Baghel) ने बताया कि, हादसा इतना भयंकर था कि, कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

ट्रक और पिकअप वाहन के हादसे में इन लोगों की मौत हुई हैं, रामखिलावन साहू 65 वर्ष निवासी परशुराम वार्ड, भाटापारा, नरोत्तम यादव 35 वर्ष, बिरझु साहू 55 वर्ष, किशन साहू 12 वर्ष, जितेंद्र यादव 18 वर्ष, भूषण साहू 50 वर्ष, होमेश साहू 11 वर्ष, हितेश साहू 13 साल, बलदाऊ राम साहू 32 साल, भावेश 14 साल, राजा राम 45 साल, सभी मृतक ग्राम खिलोरा के निवासी थे.

आपको बता दे कि, ट्रक और पिकअप के हुए हादसे में 10 से ज़्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से 2 की हालत बेहद गंभीर बताई रही है। मिली जानकारी के मुताबिक सभी लोग एक ही परिवार के थे, वह सभी किसी पारिवारिक कार्य के लिए खिलोरा से अर्जुनी गांव गए थे। बता दे मृतकों में 4 बच्चों की भी मौत हो गई है। जिनकी उम्र लगभग 12 से 14 वर्ष बताई जा रही हैं. 

जानकारी के अनुशार ट्रक और पिकअप का यह भीषण सड़क हादसा बलौदा बाजार- भाटापारा जिले के मार्ग पर खमरिया (Khamaria) इलाके में हुआ है। खिलोरा (khilora) से साहू परिवार के लोग पिकअप वाहन में सवार होकर अर्जुनी (Arjuni) गए थे, और जब वह अर्जुनी से वापिस लौट रहे थे, तभी ट्रक और पिकअप की आमने सामने से टक्कर हो गई। ट्रक और पिकअप की भिड़ंत इतनी जोरदा थी कि, पिकअप के चीथड़े उड़ गए.

आपको बता दे कि, हादसे के बाद घायलों को आनन्-फानन जिला अस्पताल (District Hospital) में भर्ती कराया गया है। जिसमे 10 लोगों को पास के अस्पताल में ही भर्ती कराया गया, और गंभीर रूप से घायल 3 लोगो को रायपुर (Raipur) के लिए रेफर किया गया है।

सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है कि, 

वहीं प्रधानमंत्री राहत कोष से सभी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है।